{"_id":"68033ee19a3a3a49ef012149","slug":"video-a-young-man-was-hit-by-a-coal-laden-goods-train-in-sonbhadra-his-leg-was-cut-off-2025-04-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनभद्र में कोयला लदी मालगाड़ी की चपेट में आया युवक, पैर कटा, हालत गंभीर, ट्रामा सेंटर रेफर किया गया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनभद्र में कोयला लदी मालगाड़ी की चपेट में आया युवक, पैर कटा, हालत गंभीर, ट्रामा सेंटर रेफर किया गया
कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव स्थित रेलवे गेट संख्या 62 के समीप शनिवार सुबह एक युवक कोयला लदी मालगाड़ी की चपेट में आ गया। हादसे में युवक का दाहिना पैर कट गया। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को हालत नाजुक होने के कारण वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
शनिवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे गढ़वा रोड से चोपन की ओर जा रही कोयला लदी मालगाड़ी को सिग्नल न मिलने के कारण दुद्धी नगर स्टेशन के पहले धनौरा गांव के पास रोक दिया गया था। इस दौरान कुछ ग्रामीण मालगाड़ी पर चढ़कर कोयला उतारने लगे। इसी बीच ट्रेन को सिग्नल मिलते ही अचानक गति मिल गई। इसी अफरा-तफरी में शिवपूजन (20 ) पुत्र शत्रु निवासी धनौरा, का पैर फिसल गया और ट्रेन के पहिए की चपेट में आ गया, जिससे उसका दाहिना पैर पूरी तरह से कट गया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया, जहां डॉक्टर राजेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत गंभीर बताते हुए उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।