{"_id":"68735df5d55e1d3ea50db778","slug":"video-memorandum-submitted-demanding-facilities-including-stoppage-of-trains-at-duddhi-station-2025-07-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"दुद्धी स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव सहित सुविधाओं की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन, VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दुद्धी स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव सहित सुविधाओं की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन, VIDEO
दुद्धी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव समेत विभिन्न यात्री सुविधाओं की मांग को लेकर जिला पंचायत सदस्य बघाडू जुबेर आलम की अगुवाई में ग्राम प्रधानों व जनप्रतिनिधियों ने रेलवे स्टेशन अधीक्षक एनके सिन्हा को ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दी कि अगर मांगें पूरी नहीं की गईं तो जनांदोलन किया जाएगा। जनप्रतिनिधियों ने रेलवे प्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे धनबाद अखिलेश मिश्रा को संबोधित ज्ञापन में दुद्धी-महुअरिया स्टेशन के बीच गेट संख्या 60 खजूरी को बंद किए जाने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। उन्होंने बताया कि बंद गेट के स्थान पर बनाए गए अंडरपास में बारिश के दौरान 2–3 फीट तक पानी भर जाता है, जिससे आवागमन बाधित होता है। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने मांग किया कि खजूरी रेलवे गेट (गेट संख्या 60) को पुनः चालू किया जाए या वैकल्पिक रूप से सुरक्षित अंडरपास की व्यवस्था की जाए, त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस के स्थान पर नई ट्रेन की सुविधा दी जाए, झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का दुद्धी रेलवे स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित किया जाए, रेलवे गेट संख्या 63 (सिटी गेट) पर ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाए, रेलवे स्टेशन पर प्रकाश व्यवस्था बेहतर की जाए, क्योंकि अंधेरे में यात्रियों को कठिनाई होती है, प्रथम और द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय का निर्माण कर उसमें शौचालय, पंखा, पीने का पानी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, स्टेशन परिसर के बाहर सड़क की मरम्मत, साफ-सफाई, सुंदरीकरण, और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, बुकिंग काउंटर को स्टेशन कार्यालय से अलग कर यात्रियों के बैठने की समुचित व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर ग्राम प्रधान जगत नारायण, सरजू प्रसाद, अब्दुल्ला अंसारी, फखरुद्दीन अंसारी, अंजय देवी, ममता देवी सहित पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष परमजीत सिंह, राजू शर्मा, अजय यादव, सलीम अंसारी, राकेश अग्रहरी, नरेश, अरुण यादव, हरिहर प्रसाद यादव, सईदुल्लाह अंसारी आदि उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों ने रेलवे प्रशासन से मांग की कि जनहित में सभी बिंदुओं पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई की जाए, अन्यथा क्षेत्रीय जनता आंदोलन करने को बाध्य होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।