तेज प्रताप यादव ने बैटरी चलित साइकिल से वृंदावन की परिक्रमा की। साइकिल देखकर यहां से गुजरने वाले लोग हैरान रह गए। बुधवार को वृंदावन के पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग में बिहार के पूर्व स्वास्थ्यमंत्री तेजप्रताप यादव साइकिल चलाते नजर आए। तेज प्रताप पीली धोती, बगलबंदी और गले में शाल डाले ब्रजवासी के रूप में थे।