रीवा जिले की सोहागी थाना पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से 1320 शीशियां नशीली कफ सिरप बरामद की हैं, जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोहागी पहाड़ स्थित एनएच-30 प्रयागराज हाईवे पर घेराबंदी कर एक संदिग्ध कार को रोका।
तलाशी के दौरान वाहन से भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप बरामद हुई। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। बताया गया कि आरोपी यह नशीली कफ सिरप प्रयागराज से रीवा के रतहरा क्षेत्र में सप्लाई करने जा रहा था।
ये भी पढ़ें- Sidhi News: मलखम गांव में जमीनी विवाद को लेकर खूनी हमला, महिला पर घात लगाकर किया वार, सिर में लगी गंभीर चोट
थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बुलबुल रैदास ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह प्रयागराज के गौहनिया से रतहरा डिलीवरी देने जा रहा था, जहां दूसरी पार्टी को यह माल सौंपना था। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी पहले भी एक-दो बार रीवा में ऐसी खेप पहुंचा चुका है। फिलहाल पुलिस आरोपी से विस्तृत पूछताछ कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि नशीली कफ सिरप की सप्लाई किन-किन क्षेत्रों में की जाती थी।