टीकमगढ़ जिले के पलेरा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले मजरा कुटन गांव की पांच बालिकाएं धसान नदी में नहाने के दौरान हादसे का शिकार हो गईं। पांचों बच्चियां नहाने के दौरान नदी में डूब गई, इनमें से तीन को बचा लिया गया, जबकि दो की मौत हो गई। एक की हालत गंभीर होने पर उसे छतरपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें:
हुड़दंगियों का मुंडन कर जुलूस निकालने पर विधायक नाराज, एक पुलिसकर्मी लाइन अटैच, जांच के आदेश
जनकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 9:00 बजे कुटन गांव की पांच बालिकाएं गांव के पास बहने वाली धसान नदी में नहाने गई थीं। इस दौरान वे गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। घाट पर मौजूद लोगों ने बच्चियों को डूबते देखा तो तुरंत नदी में कूदे और सभी को बाहर निकाला। इसके बाद सभी बालिकाओं को नजदीकी छतरपुर जिले के सरकारी अस्पताल नौगांव पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। एक बालिका भारतीय अहिरवार को गंभीर हालत में छतरपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें:
शादी-समारोह में शराबियों ने मारपीट कर की तोड़फोड़, वीडियो वायरल, पुलिस ने तीन पर की एफआईआर
गांव के बालादिन अहिरवार ने बताया कि बालिकाएं सुबह करीब 9:00 बजे नदी में नहाने गई थीं। जब वे डूबने लगीं, तो वहां मौजूद लोगों ने ग्रामीणों को सूचना दी। पांचों बच्चियों को नदी से निकालकर बाइक से नौगांव सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पलेरा पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसे की जांच शुरू की। मृत बालिकाओं की उम्र 10 से 13 साल के बीच बताई गई है।