मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में एक शासकीय अस्पताल में डॉक्टर को थप्पड़ मारने का एक मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनका जुलूस भी निकाला गया। जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला विदिशा जिले के गंजबासौदा का बताया जा रहा है, जिसमें दो युवकों के द्वारा ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के साथ मारपीट की गई और यह घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
दरअसल, गंजबासौदा में शासकीय अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर चेतन बामोरिया अपनी ड्यूटी पर थे। जहां शुक्रवार को दो युवक आए और वार्ड बॉय का पता पूछने लगे। डॉक्टर ने उन्हें अन्य जगह जाकर पता पूछने के लिए कहा, जिस पर दोनों युवक में से एक युवक इतना नाराज हुआ कि उसने डॉक्टर को ही थप्पड़ रसीद कर दिया और मारपीट शुरू कर दी गई। यह पूरा घटनाक्रम ड्यूटी रूम में स्थित सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वहीं, उक्त वीडियो के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों का पता लगाया और उनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया और उनका जुलूस भी निकाला गया। वहीं, मामले में थाना प्रभारी हरिकिशन लोहिया ने बताया कि डॉक्टर के साथ ड्यूटी के दौरान मारपीट करने वाले दो लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार और एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस घटना के बाद अस्पताल के डॉक्टर्स को अपनी सुरक्षा की चिंता सताने लग गई है और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने को लेकर उन्होंने सीएमएचओ को ज्ञापन भी सौंपा।