विदिशा जिले की लटेरी वन परिक्षेत्र में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें लगभग 255 हेक्टर वन भूमि पर खड़ी फसल पर बुलडोजर चलाया गया और अतिक्रमणकारियों से भूमि को मुक्त कराया गया है। इस क्षेत्र के बड़े दायरे में वन माफियाओं का बोलबाला है, जहां माफियाओं द्वारा अतिक्रमण सहित तस्करी के प्वाइंट, सागौन की लड़की से बने फर्नीचर कारोबार को अवैध रूप से चलाया जाता है।
प्रशासन अतिक्रमण पर लगातार कार्रवाई कर रहा है, उसी कड़ी में विदिशा रायसेन परियोजना मंडल वन विकास निगम के परियोजना परिक्षेत्र में दिनांक 4 मार्च 2025 से चालू हुई अतिक्रमण विरोधी मुहिम 5 मार्च को भी जारी रही, जिसके तहत 4 मार्च को परियोजना परिक्षेत्र में लटेरी के शहर खेड़ा से लगे वन क्षेत्र में 150 हेक्टेयर एवं 5 मार्च को ग्राम सगड़ा से लगे वन परिषद से कक्ष क्रमांक 362 से 105 हेक्टर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया, इस प्रकार दो दिवसों में निरंतर कार्रवाई की गई।
अतिक्रमणकारियों से कुल 255 हेक्टर वन भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराया गया, उक्त कार्रवाई में जिला मुख्यालय के अधिकारियों की मॉनीटरिंग में कलेक्टर रोशन कुमार सिंह और रोहित काशवानी पुलिस अधीक्षक विदिशा के सहयोग से तरुण कुमार कौरव संभागीय प्रबंधक के नेतृत्व में केके यादव, नवीन भारद्वाज परिक्षेत्र अधिकारी लटेरी वन विकास निगम वन विकास निगम अमला एवं स्थानीय राजस्व पुलिस बल की उपस्थिति में अतिक्रमण विरोधी मुहिम के तहत कुल 255 हेक्टर वन भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई है।
गौरतलब है कि जब से रेंजर नवीन भारद्वाज ने लटेरी वन परिक्षेत्र में कमान संभाली है, लगातार वन भूमि से माफियाओं को बेदखल किया जा रहा है। इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वन भूमि पर अतिक्रमण किया गया है, जिसे अब अतिक्रमण से मुक्त कराया जा रहा है,
Next Article
Followed