{"_id":"6954e9e27d026065a301661f","slug":"cough-syrup-case-action-taken-against-illegal-cough-syrup-smuggling-two-arrested-75-000-reward-on-shubham-2025-12-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"Cough Syrup Case: अवैध कफ सिरप तस्करी पर एक्शन, दो गिरफ्तार, शुभम पर 75 हजार का इनाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Cough Syrup Case: अवैध कफ सिरप तस्करी पर एक्शन, दो गिरफ्तार, शुभम पर 75 हजार का इनाम
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Wed, 31 Dec 2025 02:46 PM IST
कोडीन युक्त कफ सिरप तस्करी के बड़े सिंडिकेट से जुड़े शैली ट्रेडर्स के कर्ताधर्ता शुभम जायसवाल पर अब कुल 75 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है। इसमें 50 हजार रुपये कमिश्नरेट पुलिस द्वारा और 25 हजार रुपये सोनभद्र पुलिस की ओर से घोषित किए गए हैं। वहीं गाजियाबाद पुलिस भी इनाम की राशि बढ़ाने की तैयारी में है। गाजियाबाद के नंदग्राम थाने में शुभम जायसवाल के खिलाफ पहले से ही प्राथमिकी दर्ज है।
इधर, कोतवाली पुलिस ने कफ सिरप की अवैध तस्करी में बड़ी कार्रवाई करते हुए शिल्पी फार्मा के प्रोपराइटर प्रतीक कुमार (निवासी बैंक कॉलोनी, पांडेयपुर) और लोकेश फार्मा के प्रोपराइटर धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों ने अपनी-अपनी फर्मों से लगभग 5.27 करोड़ रुपये मूल्य की कफ सिरप की शीशियां बेची थीं। कोर्ट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
कोतवाली इंस्पेक्टर दयाशंकर मिश्रा के अनुसार, पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि शैली ट्रेडर्स के कंपीटेंट पर्सन शुभम जायसवाल के निर्देश पर झारखंड के रांची से कफ सिरप की खरीद कागजों में दिखाई जाती थी। वास्तव में यह फेंसेडिल कफ सिरप वाराणसी नहीं लाई जाती थी, बल्कि बांग्लादेश भेज दी जाती थी, जहां इसे दस गुना मुनाफे पर बेचा जाता था। आरोपियों ने बताया कि जिन फर्मों के नाम पर बिक्री दर्शाई गई, उन्हें उन्होंने कभी देखा तक नहीं। अधिक मुनाफे के लालच में उन्होंने कूटरचित जीएसटी इनवॉयस और ई-वे बिल का इस्तेमाल कर अपराध को अंजाम दिया।
उधर, एटा में कोडीनयुक्त सिरप तस्करी के एक अन्य मामले में अलीगंज पुलिस ने आरोपी राजू उर्फ रजनेश को गिरफ्तार किया है। वह उसी लोडर वाहन का चालक था, जिसके जरिए सिरप को अलीगंज लाया गया था। पूछताछ में उसने बताया कि अधिक किराये के लालच में उसने स्पेयर पार्ट्स के साथ सिरप लोड कर परिवहन किया। थाना प्रभारी अलीगंज राजकुमार ने बताया कि इस मामले में अब तक चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
सिरप तस्करी की जांच के दौरान आजमगढ़ मंडल की पांच मेडिकल फर्मों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। इन फर्मों पर रांची से करीब चार लाख शीशियां कफ सिरप खरीदने का आरोप है। वहीं, दवाओं का लेखा-जोखा प्रस्तुत न करने पर एक अन्य मेडिकल फर्म का लाइसेंस निलंबित किया गया है। जांच में सामने आया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 के दौरान रांची से कोडीनयुक्त कफ सिरप की बड़ी खेप आजमगढ़ मंडल में मंगाई गई थी। पूर्वांचल मेडिकल एजेंसी आजमगढ़ द्वारा 82 हजार और प्रभात मेडिकल एजेंसी मार्टीनगंज द्वारा करीब 1.28 लाख शीशियों की खरीद-बिक्री की गई थी।
इसके अलावा, तीन नवंबर 2025 को मेरठ रोड स्थित बरेली-गोरखपुर ट्रांसपोर्ट से पकड़े गए 3.40 करोड़ रुपये मूल्य के कफ सिरप के मामले में क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने डीपी इंटरप्राइजेज के मालिक दीप प्रकाश गुप्ता को गिरफ्तार किया है। उस पर अपनी फर्म के जरिए करीब पांच करोड़ रुपये की फर्जी बिलिंग करने का आरोप है। जांच में सामने आया कि वान्या इंटरप्राइजेज के मालिक विशाल उपाध्याय और आरएस फर्म के मालिक सौरभ त्यागी, दीप प्रकाश गुप्ता की बोगस फर्म को कफ सिरप की आपूर्ति दर्शाते थे, जिसके बदले उन्हें मोटा कमीशन मिलता था। जांच में एक वर्ष के भीतर फर्म से करीब पांच करोड़ रुपये की फर्जी बिलिंग की पुष्टि हुई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।