Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Varanasi News
›
VIDEO : Transporters staged a sit-in in Chandauli, stopped filling fuel and started a protest Petroleum officials accused of irregularities
{"_id":"6769734cc1705a811601c036","slug":"video-transporters-staged-a-sit-in-in-chandauli-stopped-filling-fuel-and-started-a-protest-petroleum-officials-accused-of-irregularities","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : चंदौली में ट्रांसपोर्टरों का धरना, तेल भराई ठप कर शुरू किया प्रदर्शन, पैट्रोलियम के अधिकारियों पर अनियमितता बरते जाने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : चंदौली में ट्रांसपोर्टरों का धरना, तेल भराई ठप कर शुरू किया प्रदर्शन, पैट्रोलियम के अधिकारियों पर अनियमितता बरते जाने का आरोप
चंदौली क्षेत्र के सरेसर गांव स्थित हिंदुस्तान पैट्रोलियम के अधिकारियों द्वारा टेंडर में अनियमितता बरते जाने से आक्रोशित ट्रांसपोर्टरों ने सोमवार को तेल भराई ठप कर अनिश्चितकालीन धरना पर अपनी मांगों को लेकर बैठ गए। अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि नियम विरुद्ध टेंडर प्रक्रिया की गई है।
हिंदुस्तान पैट्रोलियम सरेसर में नया टेंडर प्रक्रिया की गई। इसमें ट्रांसपोर्टरों द्वारा अधिकारियों के कहने पर मानक के तहत गाड़ियों को खरीद कर लिया गया। इसमें सभी ट्रांसपोर्टरों का टेंडर करने का आश्वासन दिया था। लेकिन नियम के विरुद्ध जाकर अपने मनचाहा ट्रांसपोर्टरों किसी को 20 तो किसी को 17 गाड़ी का टेंडर दिया गया है। जबकि हम लोग इससे बाहर कर दिए गए हैं। इसमें पूरे निविदा प्रक्रिया का फॉलो नहीं किया गया है। डीजीएम के साथ 18 तारीख को हम लोगों की एक मीटिंग कराई गई थी। जिसमें आश्वासन दिया गया था कि 23 तारीख को दोपहर तक कोई ना कोई हल निकाला जाएगा। लेकिन 12 बजे तक कोई हल नहीं निकल गया। बल्कि अधिकारियों द्वारा गोल मटोल जवाब दिया जा रहा है। अगर हम लोगों की गाड़ी टेंडर से बाहर हो गई है तो ड्राइवर खलासी के साथ-साथ हम लोगों के बैंक की किस्त भी भर नहीं पाएंगे। इसके साथ हम लोग सैकड़ो की संख्या में भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे। इन सभी मुद्दों को लेकर ट्रांसपोर्टों के साथ ड्राइवर और खलासी तेल भराई ठप कर हिंदुस्तान पेट्रोलियम के मुख्य गेट पर धरने पर अनिश्चितकाल के लिए बैठ गए। चेताया कि जब तक हम लोगों की मांगे पूरी नहीं होगी इसी तरह से धरना जारी रहेगा। इस मौके पर जवाहिर यादव ,दिलीप पटेल, विकास चौहान,राजू सिंह,प्रशांत सिंह,सभाजीत,पिंटू,जैनेंद्रधर दुबे, जितेंद्र सिंह सहित दर्जनों की संख्या में ट्रांसपोर्टर ड्राइवर खलासी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।