{"_id":"67b32b896841b4beaf0c541f","slug":"video-palsa-caka-ka-pasa-yavaka-na-khatha-para-pataral-chhaugdhaka-lgaii-aaga-gabhara-nprpa-sa-jhalsa","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : पुलिस चौकी के पास युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़क लगाई आग, गंभीर रूप से झुलसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : पुलिस चौकी के पास युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़क लगाई आग, गंभीर रूप से झुलसा
यूपी के बलरामपुर से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। शनिवार की रात करीब 10.30 बजे महदेया पुलिस चौकी के पास एक युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लाग ली। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। उसे बचाने के चक्कर में पुलिस चौकी पर तैनात दीवान औरंगजेब भी झुलस गया। पुलिस ने उसे जिला संयुक्त अस्पताल लेकर पहुंची। वहां हालत नाजुक देखते हुए मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया।
मामला श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र के मुजहनी गांव का है। गांव निवासी अनिल कुमार यादव उर्फ टिंकू (30) शनिवार रात करीब 8 बजे घर निकला था। रात करीब 12 बजे पुलिसवाले घर आए। बताया कि अनिल को चोट लगी है। घर में उसकी बुआ सोना देवी थीं। करीब 12.30 बजे चार पहिया से पुलिस आई। बुआ को यह बताकर लेकर चली गई, कि अनिल झुलस गया है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अनिल की भाभी मंजू देवी ने बताया कि लखनऊ से किसी का फोन रविवार को आया कि उनकी बुआ और देवर अनिल मेडिकल कॉलेज में हैं। अनिल ने तेजाब डाल लिया है। वह गले तक झुलस गया है। उसका इलाज चल रहा है। सब ठीक है। आप परेशान न हों। बुआ साथ में हैं। बुआ सोना देवी से बात करा दी। अनिल की भाभी ने इतना जरूर बताया कि किसी बात को लेकर अनिल शनिवार की रात घर से बाहर गया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।