{"_id":"68710343fc9b57049f08f15a","slug":"video-atakaramanae-hatana-pahaca-tama-ka-samana-thakanathara-na-javalnashal-patharatha-dalkara-aatamathaha-ka-kashasha-ka-2025-07-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम के सामने दुकानदार ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह की कोशिश की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम के सामने दुकानदार ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह की कोशिश की
यूपी के अमेठी में पशुपालन विभाग की जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंचे राजस्व टीम के सामने शुक्रवार को दुकानदार ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। घटना से अफसरों में अफरातफरी मच गई। लेकिन, समय रहते स्थिति को संभाल लिया गया। यह कार्रवाई अंतु मार्ग स्थित सरकारी भूमि पर की जा रही थी। इसकी शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस में की गई थी।
शिकायत पर नायब तहसीलदार प्रशांत कुमार और लेखपाल प्रभात सिंह की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने दुकान को हटवाने की प्रक्रिया शुरू की, तभी दुकानदार छोटई ने विरोध जताना शुरू कर दिया। दुकानदार का कहना है कि अन्य दुकानें भी भूमि सीमा में आती हैं। फिर भी कार्रवाई केवल उसके खिलाफ की जा रही है। पहले भी उसे नोटिस दिया गया था। कार्रवाई से आक्रोशित होकर युवक ने बोतल में भरा ज्वलनशील पदार्थ खुद पर डाल लिया। आग लगाने की चेतावनी देने लगा।
एसडीएम आशीष कुमार ने बताया कि टीम नियमानुसार कार्य कर रही थी। युवक ने डर पैदा करने के लिए यह कदम उठाया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सिंह ने बताया कि युवक को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है। मेडिकल रिपोर्ट से स्पष्ट होगा कि तरल किस प्रकार का था। युवक सुरक्षित है और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।